राजस्थान RTE लॉटरी रिजल्ट 2024 पर बड़ा अपडेट | राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूचनानुसार 1 मई 2024 को सायं 4 बजे बाद ऑनलाइन लॉटरी निकलनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से लॉटरी रिजल्ट नही आया | आरटीई सम्बन्धित प्रवेश प्रक्रिया की लॉटरी अब मई महीने के दुसरे सोमवार को निकाली जायेगी |
13 मई को निकलेगी लॉटरी
अगर आपने अपने बच्चे का एडमिशन आरटीई के तहत अपने आस – पास की गैर सरकारी विद्यालयों में करवाने के लिए आवेदन किया था | और अब लॉटरी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे है तो आपको मई महीने के दुसरे सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा | क्योकि निदेशालय ने प्रवेश प्रक्रिया की लॉटरी / रिजल्ट स्थगित कर दिया है | आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब आरटीई सम्बन्धित प्रवेश प्रक्रिया की लॉटरी अब आगामी 13 मई 2024 को निकाली जायेगी |
2,51,549 बालक-बालिकाओं का बढ़ा इंतजार
आधिकारिक डेटा के अनुसार सत्र 2024-25 में कुल 31,112 विद्यालयों के लिए 2,51,549 बालक-बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं | पूर्व में जारी आदेशानुसार राजस्थान के गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निर्धारण के लिए ऑनलाइन लॉटरी शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल 1 मई को दोपहर 4 बजे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर से निकालना तय था | लेकिन अब यह लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी |
ऐसे चेक करे राजस्थान RTE लॉटरी रिजल्ट
राजस्थान RTE लॉटरी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर विजिट करे | उसके बाद Quick Links सेशन में “अभ्यार्थी प्राथमिकता क्रम” पर क्लिक करे | अब यहाँ आवेदन पत्र क्रमांक व कैप्चा डालकर “परिणाम देखे” पर क्लिक करे | स्क्रीन पर निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम ओपन हो जायेगा | अब आप वरीयता क्रम के आधार पर स्कूल में प्रवेश के लिए अपने बच्चे के डाक्यूमेंट्स जमा करवा देवे |