अगर आप 8वीं 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके पास इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है | भारतीय नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई ने 301 पदों पर अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली हैं | इस भर्ती के लिए आईटीआई उत्तीर्ण या विभिन्न ट्रेडों में फ्रेशर उम्मीदवार (पुरुष/महिला) आवेदन कर सकते हैं |
भारतीय नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई ने 301 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक (डीजल), वेल्डर, मशीनिस्ट जैसे कई पदों को भरा जायेगा | | 8वीं 10वीं पास युवा 24 अप्रैल से 10 मई 2024 तक इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
महत्वपूर्ण तिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि : 19 अप्रैल 2024
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 24 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 10 मई 2024
रिक्त पदों के विवरण
कुल पदों की संख्या : 301
इलेक्ट्रीशियन : 40
इलेक्ट्रोप्लेटर : 1
फिटर : 50
फाउंड्री मैन : 1
मैकेनिक (डीजल): 35
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 7
मशीनिस्ट : 13
एमएमटीएम : 13
पेंटर(जी): 9
पैटर्न निर्माता: 2
पाइप फिटर : 13
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 26
मैकेनिक Ref. & AC : 7
शीट मेटल वर्कर : 3
शिप राइटर (लकड़ी): 18
दर्जी (जी): 3
वेल्डर (जी एंड ई): 20
मेसन (बीसी): 8
शिप राइटर (इस्पात): 3
आई&सीटीएसएम : 16
रिगर : 12
फोर्जर एवं हीट ट्रीटर : 1
शैक्षणिक योग्यता
आईटीआई ट्रेडों के लिए – आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास
गैर आईटीआई ट्रेडों के लिए:
रिगर – 8वीं पास
फोर्जर हीट ट्रीटर – एसएससी/मैट्रिक/10वीं पास
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा : 14 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 18 वर्ष
शारीरिक योग्यता
ऊंचाई : 150 सेमी
वजन : 45 किलो से कम नहीं होना चाहिए
सीना फुलाने के बाद : 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए
आंखों की रोशनी : 6/6 से 6/9 होनी चाहिए
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्वास्थ्य विभाग में निकली सरकारी नौकरी, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन, अभी आवेदन करे
सैलरी
सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 7700 से 8050 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे |