जिन विद्यार्थियों ने अभी तक बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डी.एल.एड. ) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है और अंतिम तिथि निकल जाने की वजह से निराश है तो हम आपको यहाँ जो बताने जा रहे है उसे जानकर आप ख़ुशी से झूम उठोगे | और वो ये है की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डी.एल.एड. ) 2024 फॉर्म भरने व आवेदन शुल्क जमा करवाने की लास्ट डेट बढाकर विद्यार्थियों लास्ट चांस दिया है |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 29 अप्रैल 2024 कर दिया गया है | इससे पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 मार्च 2024 तक थी | जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे लेट फीस के साथ ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं |
26 से 29 अप्रैल 2024 तक भरे फॉर्म
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डी.एल.एड. परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तारित किये जाने के संबंध में आवश्यक सुचाना जारी करते हुए आदेश दिए है की “विद्यार्थी हित में विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक अंतिम रूप से विस्तारित की जाती है”
संसथान द्वारा जिन पात्र विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा आवेदन पत्र अभी तक ऑनलाइन जमा नहीं किया गया है | तो वे अंतिम तिथि से पहले जमा कराना सुनिश्चित करे | क्योकि परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं करवाने की स्थिति में विद्यार्थियों का मूल प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जावेगा |