अगर आप अच्छी सैलरी और बिना किसी परीक्षा के मिलने वाली नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है | भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली राइट्स लिमिटेड में कंसल्टेंट के पदों पर नौकरी निकली है | RITES ने इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए है | जो भी भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है |
राइट्स लिमिटेड कंसल्टेंट भर्ती की सबसे बड़ी बात तो ये है की इन पदों पर उम्मीदवारों को बिना किसी परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जावेगा | और चयन होने के बाद प्रतिमाह 85000 रुपये सैलरी मिलेगी | यानि की ये तो सोने पे सुहागा होने वाली बात है | अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 06 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं | इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म स्वीकार नही किया जावेगा |
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 23 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 6 मई 2024
इंटरव्यू डेट : 9 और 10 मई 2024
वैकेंसी डिटेल
कंसल्टेंट (क्वालिटी कंट्रोल/मैटेरियल इंजीनियर-सिविल) – 5 पद
कंसल्टेंट (एसएचई – स्पेशलिस्ट) – 3 पद
आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
सैलरी : प्रति माह 80000 रुपये |
योग्यता व पात्रता
कंसल्टेंट (क्वालिटी कंट्रोल/मैटेरियल इंजीनियर-सिविल) के लिए : न्यूनतम 10 वर्षों का कुल व्यावसायिक अनुभव और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए क्यूए/क्यूसी/मटेरियल इंजीनियर के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
कंसल्टेंट (एसएचई – स्पेशलिस्ट) के लिए : न्यूनतम 10 वर्षों का कुल व्यावसायिक अनुभव और प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के लिए एसएचई इंजीनियर के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
इंटरव्यू का पता
Rites Limited , Shikhar , Plot No. 1, Sector – 29, Gurgaon – 122001
OR
RITES Office- Industry House,5th Floor,45,Fair Field Layout, Race Course Road, Bengaluru-560001