RITES Recruitment 2024: राइट्स लिमिटेड में निकली नौकरी, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन, मिलेगी 85000 रुपये सैलरी

RITES Recruitment

अगर आप अच्छी सैलरी और बिना किसी परीक्षा के मिलने वाली नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है | भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली राइट्स लिमिटेड में कंसल्टेंट के पदों पर नौकरी निकली है | RITES ने इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए है | जो भी भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है |

राइट्स लिमिटेड कंसल्टेंट भर्ती की सबसे बड़ी बात तो ये है की इन पदों पर उम्मीदवारों को बिना किसी परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जावेगा | और चयन होने के बाद प्रतिमाह 85000 रुपये सैलरी मिलेगी | यानि की ये तो सोने पे सुहागा होने वाली बात है | अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 06 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं | इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म स्वीकार नही किया जावेगा |

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 23 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 6 मई 2024
इंटरव्यू डेट : 9 और 10 मई 2024

वैकेंसी डिटेल

कंसल्टेंट (क्वालिटी कंट्रोल/मैटेरियल इंजीनियर-सिविल) – 5 पद
कंसल्टेंट (एसएचई – स्पेशलिस्ट) – 3 पद

आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

सैलरी : प्रति माह 80000 रुपये |

योग्यता व पात्रता

कंसल्टेंट (क्वालिटी कंट्रोल/मैटेरियल इंजीनियर-सिविल) के लिए : न्यूनतम 10 वर्षों का कुल व्यावसायिक अनुभव और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए क्यूए/क्यूसी/मटेरियल इंजीनियर के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
कंसल्टेंट (एसएचई – स्पेशलिस्ट) के लिए : न्यूनतम 10 वर्षों का कुल व्यावसायिक अनुभव और प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के लिए एसएचई इंजीनियर के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

इंटरव्यू का पता

Rites Limited , Shikhar , Plot No. 1, Sector – 29, Gurgaon – 122001

OR

RITES Office- Industry House,5th Floor,45,Fair Field Layout, Race Course Road, Bengaluru-560001

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top