9वीं पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए गोल्डन चांस, पुलिस में नौकरी करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है | सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के 2968 पदों पर भर्ती निकली है | इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले छात्र नीचें योग्यता, सैलरी, आयु आदि देखे |उसके बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 31 मई तक अप्लाई कर सकते है |
मेघालय पुलिस बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है | इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 150 रु है, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा | इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते है | आवेदन करने वाले छात्र जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://megpolice.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है |
पुलिस भर्ती वैकेंसी डिटेल :-
पुलिस विभाग में कुल – 2968 पद
यूबी सब इंस्पेक्टर- 76 पद
यूबी कांस्टेबल- 720 पद
ड्राइवर (पुरुष)- 195 पद
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष)- 53 पद
फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक- 26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर- 205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर- 56 पद
ड्राइवर कांस्टेबल- 143 पद
आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन- 1494 पद
पुलिस विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा :-
यूबी सब इंस्पेक्टर के लिए आयुसीमा 21से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
अन्य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता :-
यूबी कांस्टेबल के लिए – उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए |
अन्य पदों के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं या 12वीं पास होना जरूरी है |
पुलिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क :-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन फीस 150 रुपए है।
पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड :-
एससी/एसटी व मेघालय की अन्य शेड्यूल्ड टाइब्स (पुरुष) के लिए 157 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी.
पुरुष (ओपन)- 162 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी.
पुलिस भर्ती में रिजर्वेशन का नियम :-
इस प्रकार है मेघालय पुलिस में रिजर्वेशन
खासी/जैंतिया कैंडिडेट को 40%
गारो कैंडिडेट्स को 5%
अन्य ट्राइब्स- 15% रिजर्वेशन