Police Vacancy 2024 पुलिस विभाग में 2968 पदों पर निकली भर्ती, 9वीं पास के लिए सुनहरा मौका

पुलिस विभाग में 2968 पदों पर निकली भर्ती

9वीं पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए गोल्डन चांस, पुलिस में नौकरी करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है | सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के 2968 पदों पर भर्ती निकली है | इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले छात्र नीचें योग्यता, सैलरी, आयु आदि देखे |उसके बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 31 मई तक अप्लाई कर सकते है |

मेघालय पुलिस बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है | इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 150 रु है, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा | इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते है | आवेदन करने वाले छात्र जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://megpolice.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है |

पुलिस भर्ती वैकेंसी डिटेल :-

पुलिस विभाग में कुल – 2968 पद

यूबी सब इंस्पेक्टर- 76 पद
यूबी कांस्टेबल- 720 पद
ड्राइवर (पुरुष)- 195 पद
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष)- 53 पद
फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक- 26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर- 205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर- 56 पद
ड्राइवर कांस्टेबल- 143 पद
आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन- 1494 पद

पुलिस विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा :-

यूबी सब इंस्पेक्टर के लिए आयुसीमा 21से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
अन्य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता :-

यूबी कांस्टेबल के लिए – उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए |
अन्य पदों के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं या 12वीं पास होना जरूरी है |

पुलिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क :-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन फीस 150 रुपए है।

पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड :-

एससी/एसटी व मेघालय की अन्य शेड्यूल्ड टाइब्स (पुरुष) के लिए 157 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी.
पुरुष (ओपन)- 162 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी.

पुलिस भर्ती में रिजर्वेशन का नियम :-

इस प्रकार है मेघालय पुलिस में रिजर्वेशन

खासी/जैंतिया कैंडिडेट को 40%
गारो कैंडिडेट्स को 5%
अन्य ट्राइब्स- 15% रिजर्वेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top