भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है | भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR और MR के पदों भर्तियां निकाली है, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं | वे छात्र नौसेना अग्निवीर भर्ती का जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है | आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2024 से शुरू होगी |
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे | भारतीय नौसेना के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते है | भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आप नीचें दिए गयें संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन की प्रक्रिया आदि देखें उसके बाद ही अप्लाई करे |
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती महत्वपूर्ण तिथि –
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 13 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट : 27 मई 202
भारतीय नौसेना में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा –
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए।
नौसेना भर्ती के लिए आवेदन शुल्क –
आवेदन शुल्क के तौर पर 550/- रुपये साथ ही 18% जीएसटी का भुगतान भी करना पड़ेगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का इस्तेमाल करके कर सकते हैं |
नौसेना अग्निवीर भर्ती योग्यता –
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए |
भारतीय नौसेना के लिए ऐसे होगा सेलेक्शन –
नौसेना के इस भर्ती चयन प्रक्रिया में फेज I (INET) और फेज II (PFT, लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा) शामिल हैं. भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. जो योग्य होंगे, वे फेज II के लिए शामिल होंगे |