अगर आपका IIM से पढ़ाई करने का सपना है तो आपके लिए खुशखबरी है | अब IIM में एडमिशन लेना हुआ बहुत ही आसान | कामकाजी लोग भी ले सकते हैं दाखिला | अगर आप सोच रहे है की ये कैसे संभव है तो आपको बतादे की हमने यहाँ बिना CAT के IIM में एडमिशन लेने का तरीका शेयर किया है, की आप किस प्रकार से IIM से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकते है |
जिन विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है और वे अब MBA की पढ़ाई करना चाहते है और वो भी IIM से, जो की CAT की परीक्षा को पास किये बिना नामुमकिन है तो आपको आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप IIM में दाखिला ले सकते है |
25 अप्रैल से 24 मई तक करे आवेदन
अगर आप भारतीय प्रबंधन संस्थान संबलपुर से MBA करना चाहते है तो आपको बतादे की IIM Sambalpur ने फिनटेक मैनेजमेंट में अपने पहले एमबीए के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है, जो सिंगल और डुअल डिग्री दोनों फॉर्मेटों में ऑफिसर किया जाता है | डुअल डिग्री प्रोग्राम उम्मीदवारों को आईआईएम संबलपुर से फिनटेक मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट और सोरबोन बिजनेस स्कूल से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में एमबीए करने की अनुमति देता है | उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 25 अप्रैल से 24 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं |
आईआईएम में एडमिशन पाने की योग्यता
जिन स्टूडेंट्स के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बिजनेस, अर्थशास्त्र, गणित, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषयों विषय में ग्रेजुएट की डिग्री है उनको आईआईएम में एडमिशन पाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है |
उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 वर्ष का मैनेजरियल, एंटरप्रेन्योरियल और प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए | दोनों प्रोग्राम 18 महीने लंबे हैं, जिनमें 17 विशेष कोर्स शामिल हैं | इन कोर्सों में फिनटेक मैनेजमेंट में एमबीए के लिए आईआईएम संबलपुर और मुंबई में एनएसई अकादमी में प्रवेश शामिल है |