39 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म | सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट पर नज़र बैठाये विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज़ है | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने से संबंधित जरूरी जानकारी जारी करते हुए कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट तारीख की घोषणा कर दी है | और सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षको को फर्जी खबर व अफवाहों से बचने की सलाह दी है |
20 मई के बाद परिणाम घोषित होने की संभावना
सीबीएसई रिजल्ट डेट को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच फेल रही अफवाहों को देखते हुए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख से संबंधित जरूरी जानकारी दी है | इस जानकारी के अनुसार बोर्ड 20 मई के बाद 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर सकता है | सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लिखा है की ‘सीबीएसई बोर्ड के X और XII कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है.’
फर्जी अफवाहों से बचने की सलाह
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं | और अब छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट जारी होने का काफी बेसब्री से इंतजार है | इस बिच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रिजल्ट डेट और टाइम का एक फर्जी नोटिस खूब वायरल हो रहा था | जिसमे 1 मई को रिजल्ट जारी करने का दावा किया गया था | सिर्फ यही नहीं इस फर्जी नोटिस में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के फर्जी हस्ताक्षर के साथ रिजल्ट की तारीख, रिजल्ट की उपलब्धता, उत्तीर्ण मानदंड और ओरिजनल मार्कशीट के संग्रह के बारे में भी जानकारी दी गई | और जब इस नोटिस की सूचना बोर्ड को मिली तो सीबीएसई PRO रमा शर्मा ने तुरंत बोर्ड के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फर्जी नोटिस शेयर करते हुए इसे फेक बताया और सभी छात्र छात्राओ को ऐसी फर्जी अफवाहों से बचने की सलाह दी |